newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खिलाड़ियों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाने पर PM नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगीं अंजू बॉबी जॉर्ज, जानिए क्या कहा

Anju Bobby George: पूर्व एथलीट ने कहा कि उनके समय तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से तत्कालीन खेल मंत्रालय इस तरह व्यवहार करता था, जैसे कोई बड़ी उपलब्धि उन्होंने हासिल नहीं की है, लेकिन मोदी खुद टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों और उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हैं और खेल के दौरान भी फोन करके उनका उत्साह बढ़ाते हैं।

नई दिल्ली। पहली बार ऐसा हुआ कि देश के किसी पीएम ने ओलंपिक जाने से पहले और ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने जमकर तारीफ की है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने भारत की ओर से ट्रैक एंड फील्ड के कई ईवेंट में मेडल हासिल किए थे। उन्होंने सोनी टेन-2 चैनल से बात करते हुए मोदी की तारीफ के पुल बांधे। अंजू ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पीएम समेत केंद्र सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती नजर आई है। पूर्व एथलीट ने कहा कि उनके समय तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से तत्कालीन खेल मंत्रालय इस तरह व्यवहार करता था, जैसे कोई बड़ी उपलब्धि उन्होंने हासिल नहीं की है, लेकिन मोदी खुद टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों और उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हैं और खेल के दौरान भी फोन करके उनका उत्साह बढ़ाते हैं।

Anju Bobby George

अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि पहले की सरकारों और मौजूदा सरकार के रुख में बड़ा बदलाव है। खेल मंत्री भी खिलाड़ियों की सुविधा का ध्यान रखते हैं। अंजू ने कुछ समय पहले तक खेल मंत्री रहे किरेन रिजिजू की भी जमकर तारीफ की।

बता दें कि कानून मंत्री बनने के बाद भी रिजिजू ने ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का काम किया। जेवलिन में गोल्ड मेडल आने के बाद किरेन रिजिजू का शैंपेन की बोतल खोलने का वीडियो भी वायरल हुआ था। भारत ने इस बार ओलंपिक में 127 खिलाड़ी भेजे थे। इस बार खेलों में भारत को एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। इससे पहले लंदन ओलंपिक में भारत ने दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे।