newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023, PAK vs NEP: पाकिस्तान के लोग ही अपनी टीम का मैच देखने नहीं पहुंचे, पूरा स्टेडियम में छाया सन्नाटा, लोगों ने ऐसे लिए मजे

नई दिल्ली। आज से एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पचास रन से पहले ही अपने …

नई दिल्ली। आज से एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पचास रन से पहले ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। नेपाल ने ओपनर फखर जमान और इमाम उल हक को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के बीच हो रहे इस मैच को लेकर फैंस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिसकी वजह से पूरा स्टेडियम में सन्नाटा सा छाया हुआ है। पूरा स्टेडियम बिना दर्शकों के दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस खाली स्टेडियम को लेकर जमकर मौज ले रहे हैं।

Pakistan vs Nepal

बताया जा रहा है कि एशिया कप का पहला मैच पाक बनाम नेपाल को देखने के लिए दर्शक ना के बराबर आए है। महज 10 फीसदी फैंस ही मैच देखने के लिए मुल्तान स्टेडियम पहुंचे है। हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की आवाम ही खुद अपनी टीम का मैच देखने नहीं पहुंची है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी भी हो रही है। उधर पूरी तरह से खाली स्टेडियम को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर चुटकियां ले रहे है इसके साथ ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ भी आ गई। फैंस फोटो शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Pakistan vs Nepal

लोगों ने ऐसे लिए मजे-

विवेक कुमार नाम के यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ”दर्शकों से खचाखच खाली पड़ा मैदान..।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, खाली पड़ा मुल्तान स्टेडियम, चले थे एशिया कप होस्ट करने।

वहीं @LoyalSachinFan नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन मेरे स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में इससे अधिक दर्शक थे।

बता दें कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों कर रहे है। भारत के पाकिस्तान में ना जाने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 अक्टूबर को होगा। ये हाई वोल्टेज मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबल 17 सितंबर को होगा।