newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AUS vs AFG, World Cup 2023: मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को दी करारी शिकस्त

AUS vs AFG, World Cup 2023: वहीं आज के मुकाबले की बात करें तो, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ।

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 293 रन बना लिए और मैच जीत लिया। शुरुआत में बेशक ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। लेकिन आखिरकार ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 

मैक्सवेल का दोहरा शतक

2023 विश्व कप की आज ऐतिहासिक रात में क्रिकेट प्रेमियों ने एक शानदार पारी देखी जो क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की जाएगी। दर्द से जूझने के बावजूद, ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर विश्व कप इतिहास में अपना अब तक का सबसे बड़ा रन चेज़ हासिल किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच अफगानिस्तान की पकड़ में है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 292 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर तक सात विकेट पर 91 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। हालाँकि, ग्लेन मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन, जिसमें 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन शामिल थे, उनकी इस पारी ने स्थिति बदल दी। उनके साथ पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीता और निर्धारित 50 ओवरों में 291 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन-उल-हक अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से प्रेरक शक्ति साबित हुए। प्रत्येक ने दो-दो विकेट लिए, जिससे मैच की तीव्रता और बढ़ गई।वानखेड़े स्टेडियम की पिच इस विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बनकर उभरी है। अब तक हुए तीन मैचों में पहली पारी में 399, 382 और 357 का स्कोर हासिल हुआ। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने इस सिलसिले को जारी रखा और सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 129 रनों की शानदार पारी खेलकर विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए। जादरान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (21), कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (26), रहमत शाह (30) और अजमतुल्लाह उमरज़ई (22) सहित अपने प्रत्येक साथी बल्लेबाजों के साथ मजबूत साझेदारियाँ प्रदर्शित कीं। अंतिम ओवरों में, राशिद खान की 18 गेंदों पर विस्फोटक 35 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे अंततः स्कोरबोर्ड पर कुल 291 रन बने।

 

बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान ने विश्व कप में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। इसके बाद अफगान टीम ने पाकिस्तान को भी टूर्नामेंट में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। लेकिन कंगारुओं को हराने के उनका सपना चकनाचूर हो गया है। 

वहीं आज के मुकाबले की बात करें तो, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 295 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। जादरन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंद में 129 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में जादरान ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही जादरान ने विश्व कप में इतिहास भी रच दिया है। वो पहले अफगानी खिलाड़ी है जिन्होंने विश्व कप में सेंचुरी लगाई है। वनडे करियर में यह उनका पांच शतक है।

मैक्सवेल के शतक पर तरह तरह के रिएक्शन्स क्रिकेटर्स की तरफ से भी आए हैं.. जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने तो ये भी लिखा कि लगता है मैक्सवेल पर माता आ गई हैं..

वहीं VVS लक्ष्मण ने लिखा कि उन्होंने जितनी परियां देखीं हैं उनमें ये सर्वश्रेष्ठ है..