newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC ODI Rankings: वनडे में कोहली को झटका, बादशाहत हुई खत्म, बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज

ICC ODI Rankings: बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में उनके पास 865 अंक हैं, जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के नंबर-1 वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी (ICC) की ताजा जारी रैंकिंग में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम के 865 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। हाल ही में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सीरीज के निर्णायक मैच में बाबर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि बाबर आजम वनडे में नंबर वन, टी20 में तीसरे नंबर पर और टेस्ट में छठे स्थार पर काबिज हैं।

babar azam

बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में उनके पास 865 अंक हैं, जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के रोस टेलर चौथे पायदान पर बने हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पांचवें नंबर पर हैं।

बता दें कि बाबर पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।