newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023, IND vs PAK Weather Report: भारत-पाक महामुकाबले के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश बन सकती है विलेन

Asia Cup 2023, IND vs PAK Weather Report: अगर बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होता है। तो फिर दोनों टीम को एक-एक अंक दिए जाएंगे। जिसके बाद पाकिस्तान तीन अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं भारत को नेपाल के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस जिस तारीख का इंतजार कई दिनों से कर रहे है वो 2 सितंबर है। दरअसल शनिवार को टीम इंडिया एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने सफर का आगाज करने जा  रहा है। इस महामुकाबले को देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित है। भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele Cricket Stadium) में होगी। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में बारिश विलेन बनते दिखाई दे रही है। 2 सितंबर पल्लेकल स्टेडियम में बारिश होने के अधिक संभावनाएं जताई जा रही है। यही नहीं बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द भी किया जा सकता है। जो कि फैंस के लिए बुरी खबर है।

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को कैंडी में करीब 70 फीसदी बारिश होने के आसार है। इसके अलावा बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रहेगी। ऐसी कंडीशन में मैच का फैसला करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर का मैच खेलना होगा। अगर पहली पारी के दौरान लगातार बारिश होती रही तो फिर मैच को रद्द करना पड़ेगा। लेकिन बारिश दूसरी इनिंग के 20 ओवर के बाद होती रहती है फिर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का निर्णय किया जाएगा। मगर बारिश की लगातार जारी रहती है फिर दोनों टीम को एक-एक दे दिए जाएंगे।

बता दें कि अगर बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होता है। तो फिर दोनों टीम को एक-एक अंक दिए जाएंगे। जिसके बाद पाकिस्तान तीन अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं भारत को नेपाल के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया-नेपाल के हाथों हार जाती है तो फिर वो एशिया कप से आउट हो जाएगी।

एशिया कप का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ हुआ था। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से पटखनी दी थी। वहीं कल भारत अपना पहला मुकाबला श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ खेलेगा।



कब-कहां देख भारत बनाम पाकिस्तान मैच-

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का फैंस सीधा प्रसारण टेलिविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख पाएंगे। वहीं मोबाइल पर देखने वाले प्रेमी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एकदम फ्री में देख सकते है। हाल ही में डिज्नी ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया था। दोनों टीम के बीच ये भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।