newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI Update Regarding Mohammed Shami’s Fitness : मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट

BCCI Update Regarding Mohammed Shami’s Fitness : शमी एड़ी की सर्जरी संबंधी समस्या से उबर चुके हैं मगर वो टीम में खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं। उनके घुटने में सूजन है जिसके ठीक होने में अभी समय लगेगा इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों में वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने जो ताजा जानकारी दी है उससे फैंस निराश हो सकते हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। शमी के घुटने में सूजन है जिसके ठीक होने में अभी समय लगेगा। इससे पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैचों में खेल सकते हैं। मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई थी जिसके चलते वो काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि मोहम्मद शमी हालांकि एड़ी की सर्जरी संबंधी समस्या से उबर चुके हैं मगर वो टीम में खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं। शमी ने नवंबर में रणजी ट्रॉफी में मुकाबले मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की टीम से खेलते हुए 43 ओवर फेंके थे। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के सभी नौ मैच खेले। शमी ने अपनी गेंदबाजी में धार लाने और अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए बॉलिंग के कई अतिरिक्त अभ्यास सेशन में भी हिस्सा लिया। इस कारण से उनके घुटने पर दबाव पड़ा और उसमें सूजन आ गई। ज्यादा लंबे समय तक गेंदबाजी करने की वजह से घुटने में सूजन संबंधी समस्या आ जाती है। शमी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में अपनी फिटनेस पर काम करते रहेंगे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी घुटने की सूजन के ठीक होने पर निर्भर करेगी।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को खूब छकाया था। शमी ने वर्ल्ड कप के सात मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। शमी ने वर्ल्डकप 2023 में 3 बार 5 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में शमी ने  57 रन देकर 7 विकेट लिए थे। वन डे विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया यह अब तक का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहम्मद शमी की प्रशंसा की थी।