newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy 2025 Schedule : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान का मैच

Champions Trophy 2025 Schedule : सीरीज का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। भारत के सभी मैच दुबई (न्यूटल वेन्यू) में होंगे। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक-एक दिन रिजर्व रखा गया है।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आज आईसीसी ने जारी कर दिया। सीरीज का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश और दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा। भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। भारत के सभी मैच दुबई (न्यूटल वेन्यू) में होंगे। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए एक-एक दिन रिजर्व रखा गया है। फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

सीरीज के सभी मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में होंगे। फाइनल के लिए लाहौर और दुबई दोनों वेन्यू फाइनल किए गए हैं। अगर भारत की टीम फाइनल में पहुंचती है तो मुकाबला दुबई में होगा और अगर भारत की टीम फाइनल में नहीं पहुंची तो मुकाबला लाहौर में होगा। दोनों सेमीफाइनल की तरह फाइनल के लिए भी एक दिन रिजर्व रखा गया है।

ग्रुप ‘ए’ की टीमें-

भारत

न्यूजीलैंड

पाकिस्तान

बांग्लादेश

ग्रुप ‘बी’ की टीमें-

साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया

अफगानिस्तान

इंग्लैंड

किस टीम का कब, कहां और किसके साथ होगा मैच?

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच 19 फरवरी 2025 से लेकर 9 मार्च 2025 तक चलेंगे जिसमें 10 मार्च को फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची

22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च – भारत  बनाम न्यूजीलैंड, दुबई

4 मार्च – पहला सेमीफाइनल, दुबई

5 मार्च – दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर

9 मार्च – फाइनल, लाहौर या टीम इंडिया से हुआ तो दुबई