newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2021: मुंबई इंडियंस पर कोरोना का साया, विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे कोविड पॉजिटिव

IPL 2021: आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि किरण मोरे फिलहाल लक्षणरहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे दोनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि किरण मोरे फिलहाल लक्षणरहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे दोनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। बयान के मुताबिक मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम लगातार मोरे के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है।

kiran more

बयान में कहा गया है कि वे अपने प्रशंसकों को याद दिलाना चाहते हैं कि वह ऐसे कठिन समय में सुरिक्षत रहें और कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें।

IPL

किरण मोरे के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा‘‘मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है। मुंबई इंडियन्स और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

MUMBAI INDIANS

उनके अनुसार, ‘‘मुंबई इंडियन्स की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी और बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण घर में पृथकवास से गुजर रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है।