newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Serena Williams: 27 साल के लंबे करियर पर सेरना ने भावुक अंदाज में टेनिस को कहा अलविदा, घर वालों को कहा धन्यवाद…

Serena Williams: सेरना विलियम्स अपने करियर के आखिरी मुकाबले में बाद काफी भावुक नजर आई। इस दौरान उनके आखों से आंसु निकल रहे थे।

नई दिल्ली। टेनिस जगत की महान महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अब इस खेल को अलविदा कह दिया है। जीं, हां दशकों तक टेनिस में राज करने वाली सेरेना विलियम्स ने 27 साल के लंबे किरयर पर विराट लगाते हुए ये बड़ा फैसला लिया। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन ही पहले उन्होंने यूएस ओपन को अपना आखिरी टूर्नामेंट बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संन्यास लेने का एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था। फिलहाल अब यूएस ओपन में उन्होंने अपना स्वर्णिम सफर समाप्त किया। हालांकि सेरेना अपना आखिरी मुकाबला हार गई, लेकिन इस हार के बावजूद उनके लिए ये मैच यादगार बन गया। सेरेना विलियम्स को अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अजला तोम्लजानोविक से 7-5, 6-7, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।

serena villims

भावुक हुई सेरेना 

सेरना विलियम्स अपने करियर के आखिरी मुकाबले में बाद काफी भावुक नजर आई। इस दौरान उनके आखों से आंसु निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों व उनके करोड़ों चाहने वालों को शुक्रिया अदा किया और अपने सभी करीबियों को याद भी किया। उन्होंने कहा कि, “आप सभी का धन्यवाद। काश मैं और अच्छा खेल पाती। थैंक यू पापा, मुझे पता है आप देख रहे हैं। थैंक यू मम्मी। मैं यहां पर सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सभी दशकों तक इसी तरह मेरे साथ रहे। लेकिन यह सब मेरे माता-पिता के कारण हो पाया। वह सब कुछ डिजर्व करते हैं। मैं उनकी आभारी हूं। मेरी बहन वीनस विलिय्मस के बिना मैं कभी टेनिस नहीं खेल पाती।”

जानकारी के लिए बता दें कि सेरेना ने अपने करियर में कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। 40 वर्ष की यह महान खिलाड़ी इस महीने की आने वाली 26 तारीख को अपनना 41वां जन्मदिन मनाएगी। सेरेना ने हाल में ही एक मैगजीन के कवर पेज लॉन्च के दौरान अपने संन्यास लेने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार हैं।