newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket: विराट कोहली की जगह अन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी, रेस में इतने नाम आगे

Cricket: विराट कोहली 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में से किसी भी एक टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी नहीं दिलवा पाए तो उनकी कप्तानी जा सकती है। साल 2023 के वनडे मैच के बाद विराट कोहली की उम्र भी 34 से 35 साल हो जाएगी। ऐसे में टीम को भी नए कप्तान की तलाश रहेगी।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को खुद को बतौर कप्तान साबित करने के लिए काफी कम समय है। सामने आई खबरों के मुताबिक यदि विराट कोहली 2021 टी-20 वर्ल्ड कप, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में से किसी भी एक टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी नहीं दिलवा पाए तो उनकी कप्तानी जा सकती है। साल 2023 के वनडे मैच के बाद विराट कोहली की उम्र भी 34 से 35 साल हो जाएगी। ऐसे में टीम को भी नए कप्तान की तलाश रहेगी। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि टीम में 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली की टीम के परमानेंट खिलाड़ी हो सकते हैं।

Rishabh-Pant

ऋषभ पंत

माना जा रहा है कि कोहली के बाद ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत ने टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है। कहा जाता है कि ऋषभ पंत के पास स्मार्ट दिमाग है, और उनमें कप्तान बनने के सभी गुण हैं। आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है।

shreys

श्रेयस अय्यर

मुंबई के 26 साल के श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखे जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी। तब उन्होंने भारतीय भारतीय टीम के लिए मैच खेला था। बात अगर कप्तानी की करें तो साल 2018 में हुए आईपीएल में अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का कप्तान नियुक्त मनाया गया था। इसके बाद पिछले साल आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस लिहाज से ये कहना गलत नहीं होगा कि वो विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं.

Shubman-Gill-

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान शुभमन गिल ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस का अच्छे से सामना किया था। भारतीय टीम की सीरीज जीत में शुभमन ने काफी अहम भूमिका निभाई थी।