newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cricket World Cup 2023: आज से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, जानिए कब और किससे होना है टीम इंडिया का मुकाबला

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी 10 टीमों को राउंड रॉबिन के तहत 9-9 मैच खेलने हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में रखा गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है।

अहमदाबाद। आज से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मुकाबले 10 टीमों के बीच में होंगे। 10 शहरों में क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुल 48 मैच रखे गए हैं। अब आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का कब और किस टीम से मुकाबला होना है। टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है। इसके अलावा टीम इंडिया बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच खेलेगी।

team india for cricket world cup 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी 10 टीमों को राउंड रॉबिन के तहत 9-9 मैच खेलने हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में रखा गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में पहली बार 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज नहीं दिखेगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों में भारत के अलावा पिछली बार की विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड हैं।

virat kohli and rohit sharma

आईसीसी के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर हर टीम को 2 अंक दिए जाएंगे। अंक तालिका में सबसे ऊपर जो 4 टीमें होंगी, उनमें सेमीफाइनल मैच होगा। अगर बारिश की वजह से कोई मैच तय तारीख को नहीं हो सकेगा, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन रुका था। तो क्रिकेट फीवर के लिए हो जाइए तैयार और टीम इंडिया के लिए कीजिए चियर अप।