newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake IPL: क्रिकेटर, स्टेडियम, कंमेंटेटर, Live Streaming सब नकली, यूपी के हापुड़ में खड़ा हो गया फर्जी IPL का कारोबार, पाकिस्तान से जुड़े है आरोपियों के तार

Fake IPL: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक फर्जी आईपीएल चलाने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जनपद हापुड़ के थाना देहात की सर्विलांस सेल टीम ने मेरठ बाईपास के पास स्थित एक क्रिकेट मैदान से फर्जी आईपीएल के नाम पर लोगों से पैसा लगवाने के आरोप में 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। देश में ही नहीं बल्कि आईपीएल (IPL) को विश्व स्तर पर भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेट लीग माना जाता है। बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल (IPL) का आयोजन साल में एक बार करवाती है। आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर बेशुमार पैसा बरसाया जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों से मैदान के बाहर भी लोग इस खेल के जरिए अवैध रूप से पैसा कमाने का भरपूर कारोबार कर रहे हैं। जैसे कि मैच में सटोरियों द्वारा अवैध तरीके से पैसा लगाना व और कई लोगों को उसी पैसे के लालच में भाग लेने के लिए प्रेरित  करना। इसी संबंध उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक फर्जी आईपीएल (Fake IPL) चलाने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जनपद हापुड़ के थाना देहात की सर्विलांस सेल टीम ने मेरठ बाईपास के पास स्थित एक क्रिकेट मैदान से फर्जी आईपीएल (Fake IPL) के नाम पर लोगों से पैसा लगवाने के आरोप में 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग अवैध तरीके से फर्जी आईपीएल के नाम पर लोगों से सट्टा लगवाने का काम किया करते थे। इन लोगों का नेटवर्क काफी मजबूत बताया जा रहा है।  आरोपियों ने क्रिक हीरोज व बिग बैस टी-20 पंजाब लीग नाम के ऑनलाइन एप बनाए हुए थे। इसके अलावा इन लोगों ने यूट्यूब में भी चैनल बनाया हुआ था और इसके माध्यम से ये मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाकर लोगों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित करते थे।

fake t20 leaugh

 

रूस सो होता था संचालन 

आईपीएल नाम से जुड़े इस काले कारोबार को चलाने में मोहम्मद आसिफ व अशोक चौधरी नाम के इन दोनों अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है। ये दोनों ही फर्जी आईपीएल के मास्टरमाइंड हैं और मोहम्मद आसिफ व अशोक चौधरी इसका संचालन सात समुंद्र पार रूस से किया करते थे।  ये लोग भारत में बैठे सिताब उर्फ शब्बू और ऋषभ को फर्जी आईपीएल के नाम पर कैसै सट्टा लगाए, इसके लिए जानकारियां देते थे। अब पुलिस ने सिताब और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

online satta

पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

पुलिस के द्वारा जब पकड़े गए आरोपियों की व्हाटसएप चैट की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इन लोगों के तार पाकिस्तान व रूस तक जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए शब्बू व ऋषभ क्रिकेट मैच के लिए मैदान का चयन किया करते थे और एप क्रिक हीरोज पर स्थानीय युवाओं को क्रिकेट खिलाकर उनके नाम रणजी खेले हुए खिलाड़ियों के नाम पर जानकारी अपलोड किया करते थे। इसके बाद खेले गए मैच को लाइव यूट्यूब पर प्रसारित भी कर देते थे। ऐसे में आनलाइन बैठे सटोरिए एक्टिव हो जाते और इन लोगों द्वार फर्जी लिंक पर सट्टा लगाना शुरु कर देते थे।

ipl satta

बता दें उपरोक्त तरीके से फर्जी खेल को खिलाने का संचालन रूष में बैठे अशोक चौधरी व आसिफ मोहम्मद करते थे। फिलहाल अब पुलिस  यूपी के हापुड़ से इनके साथी ऋषब व शब्बू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।