newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mustafizur Rahman IPL Auction 2024: CSK ने मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, कभी मैदान पर कैप्टन कूल को धक्का देकर दिलाया था गुस्सा

Mustafizur Rahman IPL Auction 2024: मुस्तफिजुर रहमान वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी है जिन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मैदान में भिड़ गए थे। दरअसल साल 2015 में मीरपुर में खेले गए मैच के दौरान माही ने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर शॉट लगाए। इसके बाद धोनी रन लेने के लिए भागते है, तभी बांग्लादेश के गेंदबाज रहमान बीच में आकर उनको रन लेने से रोकने का प्रयास करते है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को दुबई में मिनी ऑक्शन चल रहा है। जिसमें दुनियाभर के 333 खिलाड़ियों पर बोली रही है। ऑक्शन की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क पर गदर मचा दिया। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसों में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 में मिचेल स्टार्क को अपने पाले में किया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जो कि मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ी है जिन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मैदान में भिड़ गए थे। दरअसल साल 2015 में मीरपुर में खेले गए मैच के दौरान माही ने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर शॉट लगाए। इसके बाद धोनी रन लेने के लिए भागते है, तभी बांग्लादेश के गेंदबाज रहमान बीच में आकर उनको रन लेने से रोकने का प्रयास करते है।

जिसके बाद धोनी को गुस्सा आ जाता है और वो भी जवाब में रहमान को धक्का दे देते है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि इसके चलते धोनी और मुस्ताफिजुर रहमान की मैच फीस काटी गई थी।

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये, शार्दुल ठाकुर 4 करोड़, डिरेल मिचेल 14 करोड़, रचिन रविंद्र 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात जायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।