newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CSK vs RR Playing 11: आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स होगी आमने-सामने, यहां देखें दोनों की प्लेइंग XI

CSK vs RR Playing 11: इस मुकाबले में एक तरफ जहां बतौर कप्तान एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। तो वहीं, संजू सैमसन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जीत के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं आज होने जा रहे मुकाबले से जुड़ी खास बातें, कब-कहां होगा ये मुकाबला और कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI…

नई दिल्ली। आज बुधवार, 12 अप्रैल 2023 है और आईपीएल (IPL 2023) का 17 वां मुकाबला खेला जाना है। मैदान में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में एक तरफ जहां बतौर कप्तान एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। तो वहीं, संजू सैमसन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जीत के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं आज होने जा रहे मुकाबले से जुड़ी खास बातें, कब-कहां होगा ये मुकाबला और कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI…

CSK vs RR

कैसा है दोनों का इस IPL सीजन में अब तक प्रदर्शन

आज बुधवार (12 अप्रैल 2023) को होने जा रहे इस मुकाबले उतरने जा रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो इस आईपीएल सीजन में दोनों (CSK vs RR) ही टीमों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दोनों टीमें इस आईपीएल सीजन में बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही तरह से मजबूत बनी हुई है।

CSK vs RR

कब और कहां होगा ये मुकाबला (CSK vs RR) 

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच आज शाम 7:30 बजे होना है। मैच से आधे घंटे पहले (7 बजे) टॉस होगा।

ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Playing 11)

आरआर प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Playing 11)

कप्तान और विकेटकीपर- संजू सैमसन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, वाई चहल।

CSK vs RR

CSK प्लेइंग 11 (Chennai Super Kings Playing 11)

कप्तान और विकेटकीपर- एमएस धोनी

मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।