newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ENG vs IND: लीड्स में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, बनाए कई रिकॉर्ड

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 180 गेंद में 15 चौके की सहायता से 91 रन तो वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 94 गेंद में छह चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

नई दिल्ली। लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 180 गेंद में 15 चौके की सहायता से 91 रन तो वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 94 गेंद में छह चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली। फिलहाल टीम इंडिया, इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 139 रन पीछे चल रही है लेकिन मैच के तीसरे दिन कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं।

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी पारी में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। बीते दिन उन्होंने 156 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
  • इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। फिलहाल पुजारा 180 बॉल में 15 चौके लगाकर 91 रन बनाकर नाबाद हैं।
  • अर्धशतकीय पारी के साथ ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva) को पीछे कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में डी सिल्वा ने 6361 रनों की झड़ी लगाई है जबकि पुजारा के नाम करीबन 6429 रन दर्ज हो चुके हैं।
  • इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्ता विराट कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी कॉलिन काउड्रे (Colin Cowdrey) को पीछे छोड़ा है। कॉलिन काउड्रे ने रेड बॉल क्रिकेट में 7624 रनों की पारी खेली है तो वहीं कोहली के नाम करीब 7661 रन दर्ज हो गए हैं।
    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक चार सफलता हासिल की। शमी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 11वीं बार चार विकेट लेने का लक्ष्य पूरा किया।
  • अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाया जिसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 439 छक्के दर्ज हो गए। फिलहाल शर्मा से आगे अब केवल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल जो की 550 रन और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जिन्होंने 476 रन बनाए हैं।