newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs Srilanka Test: कोहली का 100 वां टेस्ट, जो सचिन भी न कर पाएं वो विराट के पास करने का मौका!

IND vs Srilanka Test:पिछले दो सालों में देखा जाए तो कोहली के क्रिकेट जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। शानदार प्रदर्शन न कर पाने और थोड़े बहुत विवादों के चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के हरेक फॉरमेट से कप्तानी भी गंवानी पड़ी है। रोहित शर्मा अब टीम के नए कप्तान हैं और उनकी कप्तानी का आगाज शानदार रहा है।

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और अब टीम में नियमित खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले विराट कोहली 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ जब मोहाली के मैदान पर उतरेंगे तो एक नया इतिहास स्थापित करेंगे। वे मोहाली के पीसीए स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। हालांकि, पिछले दो सालों में देखा जाए तो कोहली के क्रिकेट जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। शानदार प्रदर्शन न कर पाने और थोड़े बहुत विवादों के चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के हरेक फॉरमेट से कप्तानी भी गंवानी पड़ी है। रोहित शर्मा अब टीम के नए कप्तान हैं और उनकी कप्तानी का आगाज शानदार रहा है। बहरहाल, कोहली 4 मार्च को जब अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे तो क्रिकेट फैंस और दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी, फैंस जरूर चाहेंगे कि कोहली अपने फॉर्म में वापसी का जोरदार शंखनाद करें और इस ऐतिहासिक मौके पर शतक जड़ें। शतक से याद आया कोहली पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाएं हैं।

ricky

कोहली के पास पोंटिंग सरीखे दिग्गजों के लिस्ट में शामिल होने का मौका

बता दें कि रिकी पोंटिंग ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच के दोनों ही पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2006 में बनाया था। विराट कोहली में वह क्षमता है, और जिस तरीके से पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन रहा है। उसको देखते हुए अगर वे शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो उनके आलोचकों का तो मुंह बन्द होगा ही, साथ-साथ चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब मिलेगा।

virat

अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100वें टेस्ट में नहीं जड़ा है शतक

दिलचस्प जानकारी है कि अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम में अनेक खिलाड़ी 100 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी के सिर ये सेहरा नहीं बंध पाया है कि उसने अपने 100 वें टेस्ट में शतक जड़ा हो। विराट के पास ये मौका है और दस्तूर भी है। विराट के पहले 10 खिलाड़ी हालांकि इस सूची में शामिल हैं जिनमें कॉलिन क्राउडे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज़, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और जो रूट का नाम शुमार है।