newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषभ पंत कुछ दिन पहले ही दिखे थे स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हुए

England। कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत हाल ही में यूरो कप का मैच देखने पहुंचे थे। जिसके उसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई। इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे। ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद से टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है। और जो दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक खिलाड़ी के रिकवर होने की खबर भी सामने आई है। वहीं कहा जा रहा है कि दूसरे प्लेयर का टेस्ट भी जल्द ही किया जाएगा।

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जो भारतीय खिलाड़ी अभी भी कोरोना पॉजिटिव है वह विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। बताया गया है कि दोनों ही खिलाड़ियों में ठंड लगने और खांसी जैसे हल्के लक्षण देखे गए थे। फिलहाल लेकिन दोनों की हालत पर काबू पा लिया गया है। पॉजिटिव आने के बाद एक खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, वहीं दूसरे प्लेयर का टेस्ट 18 जुलाई को किए जाने की बात कही जा रही है। 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत हाल ही में यूरो कप का मैच देखने पहुंचे थे। जिसके उसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई। इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे। ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था। सूत्रों कि माने तो खिलाड़ियों ने 3-4 दिन पहले ही वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली है। बीसीसीआई ने चिट्ठी भेज कर खिलाड़ियों से कहा गया था कि कोई खिलाड़ी विबंलडन और यूरो देखने जाने से मना किया था। इसके बावजूद ऋषभ पंत यूरो कप देखने पहुंच गए। ऋषभ पंत को हालांकि डरहम में टीम कैंप के साथ जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही पंत को टीम कैंप के साथ जोड़ा जाएगा।

बता दें कि टीम के सभी खिलाड़ी लंदन में इकट्ठा हो गए हैं, सभी अब डरहम जाएंगे। सिर्फ जो खिलाड़ी अभी पॉजिटिव है, वह नहीं जाएगा। बबल में शामिल होने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट भी किया गया है.एजेंसी को सूत्रों ने जानकारी दी है कि इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ से पहले यह चिंता का विषय नहीं है। क्योंकि सभी खिलाड़ी ठीक हैं, नियमों का पालन कर रहे है और रेगुलर तौर पर सभी का टेस्ट किया जाना है।