newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WI vs IND 1st ODI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,000वां वनडे खेलेगी टीम इंडिया, फैंस को रोहित शर्मा से ‘करिश्माई’ कप्तानी की उम्मीद

FIRST ODI, WI v IN 2022:वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे शृंखला का पहला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि कायरन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में संपन्न टी-20 सीरिज में इंग्लैंड को पटखनी दे कर आई है। भारतीय टीम ने जरूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना किया, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम बिलकुल नए अंदाज से खेलने वाली है।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे शृंखला का पहला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि कायरन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में संपन्न टी-20 सीरिज में इंग्लैंड को पटखनी दे कर आई है। भारतीय टीम ने जरूर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना किया, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम बिलकुल नए अंदाज से खेलने वाली है। यूं भी देखा जाए तो, रोहित और पोलार्ड आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं, और जब कभी रोहित गैरमौजूद होते हैं तो कप्तानी पोलार्ड ही संभालते है। कहने का मतलब दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते-समझते हैं,दोनों एक दूसरे के कप्तानी के  अंदाज से भी वाकिफ हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि अपना एक हजारवां मुकाबला खेल रही टीम इंडिया बाजी मारती है या फिर पोलार्ड की टीम इक्कीस साबित होती है।

NAMO

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

दोपहर 1:30 से शुरू होने वाला यह मुकाबला अहमहाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। विश्व के सबसे बड़े मैदान में आयोजित होने वाले इस मुकाबले को काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस ग्राउंड की क्षमता करीब एक लाख बत्तीस हजार की है। विराट के कप्तानी से इस्तीफे के बाद रोहित टीम की अगुआई कर रहे हैं।

DEEPAK HUDDA

मैच से पहले 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, हुड्डा कर सकते हैं डेब्यू

गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कोरोना का कहर खिलाड़ियों पर बरपा है। टीम के मुख्य खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी के कोरोना चपेट में आने पर उनका खेलना तो मुश्किल लग रहा है, ऐसे में इशान किशन का रोहित के साथ ओपनिंग तय है। खुद रोहित ने भी इशान के ओपनिंग करने पर मुहर लगाई है। मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में दीपक हुड्डा एक ऐसा नाम है, जो सबसे ज्यादा सुनने में आ रहा है, ऐसे में बहुत संभावना है कि वे डेब्यू अवश्य करेंगे।

दो साल से खराब रहा है इंडिया का ODI सफर

आंकड़ों की बात की जाए तो टीम इंडिया 2020 से वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने पिछले दो सालों में कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 10 में हार का सामना करना पड़ा है। केवल 5 मुकाबले ही ऐसे रहे जिनमें टीम ने जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बचाव में यह तर्क भी दिया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय टीम पर्याप्त मैच नहीं खेली है, और उसे अभी तक सही टीम संयोजन की तलाश है।