newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Euro Cup: स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को दी मात, पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से हराया

Euro Cup: इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 का यह तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा लेकिन अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउ तक गया।

बुखारेस्ट। स्विटजरलैंड (Switzerland) ने पेनल्टी शूट आउट में 5-4 की जीत के साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस (France) को यूरो 2020 से बाहर कर दिया है। अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 का यह तीसरा मैच है जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा लेकिन अब तक का पहला मैच है जो पेनाल्टी शूटआउ तक गया।

switzerland vs france pic

सोमेर ने बाद में कहा, ‘फुटबॉल के लिये क्या शानदार शाम थी। हमारे पास अंतिम 16 से आगे बढ़ने का मौका था क्योंकि हम पहले कभी इससे आगे नहीं पहुंच पाये थे। हमने अपनी जीजान लगा दी थी। यह शानदार है।’

अतिरिक्त समय तक की बात है तो फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में गोल किया जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा। स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें और 81वें मिनट में गोल किया जबकि 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम के बराबरी दिलाई।