newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: ‘कीमत बढ़ते देख मेरी दिल की धड़कन रूक सी गई थी और..’, 15.25 करोड़ में बिकने पर ईशान ने किया खुलासा

IPL 2022:बेंग्लुरू में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में ईशान किशन 15.25 करोड़ की भारी-भरकम राशि के एवज में मुंबई इंडियंस के पाले में गए थे। मुंबई फ्रैंचाइजी द्वारा नीलामी में अपनाई गई रणनीति से सभी प्रभावित थे। मुंबई फ्रैंचाइजी ने हालांकि ईशान को नीलामी से पहले रीटेन नहीं किया था, लेकिन टीम जिस तरह से नीलामी में ईशान के पीछे भागी थी, उससे सभी को यह अंदाजा हो गया था कि मुंबई की ईशान को लेकर रणनीति क्या थी।

नई दिल्ली। बेंग्लुरू में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में ईशान किशन 15.25 करोड़ की भारी-भरकम राशि के एवज में मुंबई इंडियंस के पाले में गए थे। मुंबई फ्रैंचाइजी द्वारा नीलामी में अपनाई गई रणनीति से सभी प्रभावित थे। मुंबई फ्रैंचाइजी ने हालांकि ईशान को नीलामी से पहले रीटेन नहीं किया था, लेकिन टीम जिस तरह से नीलामी में ईशान के पीछे भागी थी, उससे सभी को यह अंदाजा हो गया था कि मुंबई की ईशान को लेकर रणनीति क्या थी। अब ईशान किशन ने यह खुलासा किया है कि जब नीलामी में उनपर बोली लग रही थी, तो वह कैसा सोच रहे थे। आइए जानते हैं कि ईशान ने क्यों कहा कि जब उनके नाम पर बोली बढ़ती जा रही थी, तो उनकी धड़कन कैसे कुछ समय के लिए रूक सी गई थी।

ishan 22

अंग्रेजी अखबार से बातचीत में खुलासा

ईशान ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि- ‘आईपीएल नीलामी में वॉर बिडिंग से मैं थोड़ा चिंतित था, मुझे पता था कि मुंबई फ्रैंचाइजी मेरे लिए जाएगी। हालांकि, वह चिंता की बात नहीं थी लेकिन बढ़ती कीमत चिंता का विषय थी। एमआई को टीम बनाने के लिए पैसों की दरकार थी, और इसके लिए उसे पैसे बचाने की जरूरत थी। ये मेरे लिए मुश्किल था, एक मिनट के लिए मुझे यह स्वीकार करना पड़ेगा कि मेरे दिल की धड़कन रूक सी गई थी।

ishan 3

‘मुंबई फ्रैंचाइजी मेरे खेल को समझती है’ – ईशान

ईशान किशन ने बातचीत में आगे कहा कि- ‘एमआई में मेरे वापस आने के पीछे कारण था, वे मुझे समझते हैं और मेरे खेल को भी समझते हैं। चूंकि मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं, तो मैं अपने फ्रेंचाइजी को जानता हूं कि यह कैसे काम करती है।  मैं श्योर था कि मैं कहीं और नहीं जाना चाहता। मैं यहां चार साल से हूं, और हमारी बॉन्डिंग शानदार रही है। इस दौरान हमने दो ट्रॉफियां जीती हैं, एक-दूसरे के लिए खड़े हुए हैं और एक-दूसरे के साथ हैं। वे मेरे क्रिकेट को जानते हैं और मुझे पता है कि वे मेरा ख्याल रखेंगे,  इसलिए मैं कहीं और नहीं जाना चाहता था।