newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर छाया कोरोना संकट, ऋषभ पंत के बाद एक और सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

Indian Cricket Team: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ी एक और खबर सामने आई है कि, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप एकादश के खिलाफ दर्शकों के बिना तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना संकट के बादल नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब टीम इंडिया के एक और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि, भारतीय टीम में अब तक कुल 3 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में टीम पर कोरोना संकट के बादल नजर आ रहे हैं। वहीं ताजा कोरोना रिपोर्ट में दयानंद गरानी (Dayanand Garani) को कोरोना संक्रमित पाया गया है। बता दें कि दयानंद गरानी थ्रोडाउन एक्सपर्ट (Throwdown Expert) हैं। दयानंद के संक्रमित पाए जाने के बाद ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) और बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। टीम इंडिया पर कोरोना के बढ़ते साए को देखते हुए आशंका बनी है कि कहीं भारत को अपनी टीम न बदलनी पड़ जाए या टेस्ट सीरीज को ही कहीं रीशेड्यूल न करना पड़े।

Indian Cricket Team Virat Kohali

हालांकि अभी इन बातों को लेकर किसी भी तरह की संभावना न के बराबर है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज में अभी 20 दिनों का समय है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ी एक और खबर सामने आई है कि, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप एकादश के खिलाफ दर्शकों के बिना तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के लिए है। अभ्यास मैच 20 जुलाई से रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। डरहम क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की।

Rishabh Pant and Virat
डरहम काउंटी क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमीरात रिवरसाइड भारत और काउंटी चैंपियनशिप एकादश के बीच अभ्यास मैच की मेजबानी करेगा।” बयान में कहा, “विश्व की नंबर-2 टेस्ट टीम ने इस बार अमीरात रिवरसाइट को अपना घरेलू आयोजन स्थल बनाया है। टीम 20 जुलाई से काउंटी के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।” विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ तीन दिनों के खेल में काउंटी सर्किट से कई खिलाड़ी होंगे। सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आईसोलेशन में है। इसी कारण अभ्यास मैच को दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है।