newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना को अपने तीसरे फीफा विश्व कप की तलाश, लियोनल मैसी ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

Fifa World Cup 2022 : मैसी ने अर्जेंटीना के अखबार ओले से कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा टीम और 2014 विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम में काफी समानता नजर आती है।

दोहा। फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल के कुछ मौजूदा महान खिलाड़ियों के लिए आखिरी विश्व कप हो सकता है। रोनाल्डो और मेसी को इन्हीं खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मैसी ने कहा है कि उन्हें मौजूदा टीम और ब्राजील में 2014 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम में समानता नजर आती है। अर्जेंटीना अपने तीसरे विश्व कप की तलाश में उतरेगा। कतर में फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत 20 नवम्बर से होनी है। अर्जेंटीना का पहला मुकाबला 22 नवम्बर को सऊदी अरब से होगा। अर्जेंटीना के ग्रुप सी की दो अन्य टीमें मैक्सिको और पोलैंड हैं।

आपको बता दें कि अर्जेंटीना की जीत का दावा करते हुए मैसी ने अर्जेंटीना के अखबार ओले से कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा टीम और 2014 विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम में काफी समानता नजर आती है। यह एक ऐसी टीम है जो उसी गंभीरता और ढृढ़ता के साथ खेलती है और यह बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम जानते हैं कि हम खिताब के लिए लड़ेंगे, लेकिन हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम चैंपियन बनेंगे जैसा अर्जेंटीना के प्रशंसक सोचते हैं।’

हालांकि कुछ समय पहले फुटबॉल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी पेले ने ब्राजील की जीत की भविष्यवाणी की थी। गौरतलब है कि महान फुटबॉलर लियोनल मैसी कतर में अपना पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप खेलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें और टीम साथियों को उनकी टीम को लेकर बनायी जा रही हाइप से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘जहां तक दबाव की बात है हमें खुद को उस हर चीज से दूर रहना होगा जो लोग महसूस कर रहे हैं। हालांकि हमें काफी उम्मीद है, लेकिन हम जानते हैं कि यह विश्व कप है। यह बहुत मुश्किल है और इसमें हर चीज महत्वपूर्ण है।’