newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG T20: ये हो सकती है पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन, टाइमिंग और जगह के बारे में जानें पूरी जानकारी

IND vs ENG T20: टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन (Southampton) में खेला जाएगा।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का समापन हो गया है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। इससे पहले इस सीरीज के 4 मैच, साल 2021 में खेले गए थे। इन चार मैचों में भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में 2-1 की बढ़त से आगे थी। लेकिन इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही। टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन (Southampton) में खेला जाएगा।

Indian Team

 

रोहित का खेलना लगभग तय

टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस मैच को नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम व प्रसंशकों के लिहाज से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अब कोरोना से ठीक हो चुके हैं और वह भारतीय टीम से भी जुड़ गए हैं। इन सब के बाद अब रोहित शर्मा का गुरुवार को साउथेम्प्टन में होने वाले टी-20 मैच के लिए खेलना लगभग तय माना जा रहा है। भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरु होगा। मैच के इस समय को लेकर अब कई बातें भी सामने आ रही हैं। दरअसल, मैच की इस टाइमिंग से ब्रॉडकास्टर, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसको लेकर आपत्ती जताई है।

rohit sharma

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रवि विश्नोई