newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: बारिश के चलते नहीं हो पाया पहले दिन का खेल, अब कल होगा टॉस

WTC Final: भारतीय टीम ने भले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी हो लेकिन बारिश को देखते हुए पिच के मुताबिक अभी अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। यहां तक कि इस मैच के लिए टॉस भी नहीं हो सका। अब उम्मीद की जा रही है कि अगले दिन यानी शनिवार को इस मैच के लिए टॉस होगा और खेल की शुरुआत होगी। हालांकि पहले दिन का खेल भले ही बारिश के चलते नहीं हो पाया लेकिन इसके बाद भी यह टेस्ट मैच 5 दिनों का होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा था। ऐसे में कल से पूरे पांच दिन का खेल होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला आज से होना था लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला जिस कारण मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका।

बता दें कि भारत ने गुरूवार को ही इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में घोषणा की थी जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है।

वैसे भारतीय टीम ने भले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी हो लेकिन बारिश को देखते हुए पिच के मुताबिक अभी दोनों टीमों के कप्तान अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नियम के मुताबिक टॉस से पहले टीम में बदलाव किया जा सकता है।

WTC Stadium

वहीं इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने जहां हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला।