newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GT vs KKR Score: रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त गुजरात, पांच छक्के जड़कर KKR को दिलाई बड़ी जीत

GT vs KKR Live Score: ऐसे में मुमकिन है कि गुजरात तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी। उधर, गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कोलकाता को गेंदबाजी का न्योता दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 205 रन का टारगेट दिया है।

IPL Live Cricket Score, GT vs KKR Indian Premier League 2023:  आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात को तीन से हार का स्वाद चखाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और  कोलकाता को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था। गुजरात ने कोलकाता के समक्ष  205 रन का लक्ष्य रखा था। कोलकाता ने सात विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर यह मैच अपने नाम कर लिया।

LIVE UDPATE: –

कोलकाता ने गुजरात को चखाया हार का स्वाद 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखाया है। कोलकाता ने तीन विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिाय है। आखिरी में, इस मैच में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी। ऐसे में रिंकू ने अपने टीम के पक्ष में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी दिखाई और 6 गेंदों में पांच छक्के जड़कर केकेआर के नाम जीत का झंडा गाड़ दिया। उन्होंने 21 गेंदों में 48 रन की शानदारी पारी खेली।

ध्यान रहे कि गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  कोलकाता नाइट राइडर्स के समक्ष 205 रन का लक्ष्य रखा था। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।

कोलकाता को पहला झटका 

कोलाकाता की शुरुआत दयनीय साबित हो रही है। क्रिज पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छक्का लगाया है। 20 रन के स्कोर पर कोलकाता को पहला झटका लगा है।

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू 

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। आज रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ नरायण जगदीशन ने पारी की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर करने उतरे हैं। कोलकाता ने पहले ओवर में दो रन बनाए हैं।

गुजरात ने 204 रन बनाए 

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के सामने 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं। इस टीम के लिए विजय शंकर ने आखिर ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 24 गेंद पर 63 रन की तूफानी पारी खेली।

गुजरात का दूसरा विकेट गिरा 

100 रन पर गुजरात को दूसरा झटका लगा है। शुभमन गिल 31 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जड़ा पचासां 

दोनों ही अर्धशतकीय पारी हो चुकी है। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 90 रन के पार पहुंचा दिया है।

गुजरात 50 पार 

बिना किसी विकेट के नुकसान पर गुजरात 50 रन का स्कोर पार कर चुका है। शुभमन गिल और सुदर्शन क्रिज पर टिके हुए हैं। दोनों ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दोनों की साझेदारी की बदौलत अभी टीम का स्कोर 54 रन पर पहुंच चुका है।

गुजरात को पहला झटका

33 रन पर गुजरात को पहला झटका लगा है। ऋद्धिमान साहा 17 गेंदों में 17 बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। अभी अब शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन क्रीज पर हैं।

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू 

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। गुजरात की तरफ से पहले ऋद्धिमान साहा और शुभमनल गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर टिकी है। दोनों की तरफ से अच्छी शुरुआत की गई है। बिना किसी विकेट के नुकसान पर गुजरात ने 24 रन बनाए हैं।

GT vs KKR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
सबस्टीट्यूटः जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, श्रीकर भरत।

कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
सबस्टीट्यूटः मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे।