newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC: शिया होना की सज़ा या हिंदुस्तानी पत्नी का खामियाजा!… हसन अली को पाकिस्तान में मिल रही भद्दी गालियां

T20 WC: पाकिस्तानी प्रशंसकों की इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ जाहिर होता है कि वे शायद वे इस बात को भूल रहे हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में आपका दिन कभी खराब तो कभी सही भी हो सकता है, लेकिन शायद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम की हार पर भड़क रहे लोगों के देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें शायद इस बात को बोध नहीं है।

नई दिल्ली। गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने रोमाचंक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 में सफर भी खत्म हो गया। वहीं पाकिस्तानी को मिली हार पर वहां के क्रिकेट फैंस में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं इस हार के लिए पाकिस्‍तानी क्रिकेटर हसन अली के सिर पर टिकरा फोड़ा जा रहा है। दरअसल हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया।

अब पाकिस्‍तानी ट्विटर और इंस्‍टाग्राम हसन अली के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणियां कर रहे है। इतना ही नहीं यूजर्स ने हसन अली के शिया होने और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया को भी नहीं छोड़ा। उनकी पत्नी सामिया पर बेहद भद्दी टिप्‍पणियां देखने को मिल रही हैं। यहां तक कि हसन अली को पाकिस्‍तान में ‘गद्दार’ तक कहा जा रहा है।

पाकिस्तानी प्रशंसकों की इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ जाहिर होता है कि वे शायद वे इस बात को भूल रहे हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में आपका दिन कभी खराब तो कभी सही भी हो सकता है, लेकिन शायद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम की हार पर भड़क रहे लोगों के देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें शायद इस बात को बोध नहीं है।

इस बीच एक यूजर ने तो अपनी हदों को पार करते हुए यहां तक कह दिया कि हसन अली को आने दो यहां, उसे गोली मार देंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यहां तक  दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम की हार से बौखलाए लोगों तो हसन अली की भारतीय पत्नी के खिलाफ भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यहां तक दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद शमी के खिलाफ के खिलाफ भरी भद्दी-भद्दी बातें करने वाले लोग पाकिस्तान के ही थे। वहीं, पाकिस्तान हसन को अली को फिलहाल देशद्रोही बताया जा रहा है।