newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022: ये रहा एशिया कप में टीमों का स्क्वॉड और मैचों का शेड्यूल, 28 August को होना है महामुकाबला

Ind Vs Pak: इस बार एशिया कप में  उपमहाद्वीप की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

नई दिल्ली। उपमहाद्वीप की टीमों के बीच खेला जाना वाला सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन एशिया कप की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो चुकी है।  27 अगस्त को एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके ठीक एक दिन बाद यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। इस बार एशिया कप में  उपमहाद्वीप की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए और बी हैं और प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें शामिल हैं। एशिया कप में जिस पर दुनियाभर की नजरें है वो भारत-पाकिस्तान का मैच हैं। चलिए अब आपको एशिया कप 2022 में सभी टीमों के स्क्वॉड और मैचों के शेड्यूल के बारे में बताते हैं।

asia cup india vs pakistan

6 टीमों का एशिया कप में स्क्वॉड 

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि विश्वोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाय- अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहोम्मद हसनैन।

श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन भंडारा, धनंजय जिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका करुणा मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदिमल, नुवानिंदु फर्नांडो, कुसन रंजीता।

बांग्लादेश- शाकिब उल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसद्दिक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिराज, परवेज हुसैन एमोन, तस्कीन अहमद, मोहम्मद नईम।

shakib ul hasan

अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शेनवारी।

हांगकांग- यासिम मुर्तजा, निजाकर खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, बाजिद शाह, आफताब, हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वाहिद, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल 

     तारीख       टीम      जगह
27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान      दुबई
28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान      दुबई
30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफ्गानिस्तान      शाहजाह
31 अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर      दुबई
1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश      दुबई
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर      शाहजाह
3 सितंबर बी1 बनाम बी2      शारजाह
4 सितंबर ए1 बनाम ए2      दुबई
6 सितंबर ए1 बनाम बी2      दुबई
7 सितंबर ए2 बनाम बी2      दुबई
8 सितंबर ए1 बनाम बी2      दुबई
9 सितंबर बी1 बनाम ए2      दुबई
11 सितंबर फाइनल      दुबई