newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी, जानिए कब और कहां होंगे भारत के मैच

ICC Women Cricket World Cup 2022: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वनडे विश्व कप 4 मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जाएगा।

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को साल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वनडे विश्व कप 4 मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के छह शहर इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे, जिसमें ऑकलैंड, टौरंगा, हेमिल्टन, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल हैं। न्यूजीलैंड और क्वालिफायर के बीच उद्घाटन मैच 4 मार्च को टौरंगा में आयोजित किया जाएगा।

यहां जानिए,भारत का पूरा कार्यक्रम

वहीं भारतीय टीम 6 मार्च को टौरंगा में क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम 10 मार्च को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद 12 मार्च को हेमिल्टन में ही एक और क्वालिफायर मैच खेलेगी। 16 मार्च को भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होगा जबकि 19 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। 22 मार्च को भारत का मुकाबला क्वालीफायर टीम के साथ होगा। आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ 27 मार्च को खेलेगी।

फिलहाल भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीम ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर पाईं हैं, अन्य तीन टीम का फैसला श्रीलंका में अगले साल जून-जुलाई में होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा।