नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं हो सका है मगर अब जल्द ही आईसीसी इस पर फैसला ले सकता है। आईसीसी की ओर से 29 नवम्बर को बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है, संभवत: इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल के साथ मेजबानी को लेकर भी अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है। मगर बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को राजी नहीं है और इसके लिए उसने आईसीसी को इंफॉर्म भी कर दिया है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल पर कराने का सुझाव दिया है मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस पर राजी नहीं है।
आईसीसी ने टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के फैसले के मद्देनजर पीसीबी से कहा था कि टीम इंडिया के सभी मैच और फाइनल मैच यूएई में कराया जाए। मगर पीसीबी इस पर राजी नहीं है। पीसीबी ने इस मामले में अड़ियल रुख अपना रखा है। आईसीसी ने पीसीबी को इसके बदले ज्यादा वित्तीय मदद देने का प्रस्ताव भी रखा है। इससे पहले ऐसी चर्चा भी थी कि अगर पीसीबी हाईब्रिड मॉडल वाले सुझाव को नहीं मानता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है।
आपको बता दें इससे पहले हाल ही में पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को अलग अलग शहरों में घुमाने का ट्रेवल शेड्यूल जारी किया था इसमें उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के क्षेत्रों को भी शामिल किया था। भारत ने पाकिस्तान के फैसले पर आपत्ति जताते हुए आईसीसी के समक्ष विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद आईसीसी ने पीसीबी द्वारा जारी ट्रॉफी ट्रेवल शेड्यूल को रद्द करते हुए नया टूर प्लान घोषित किया था। ट्रॉफी के इस नए टूर प्लान के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी भारत के विभिन्न शहरों में भी लाई जाएगी।