newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: अश्विन की जगह जडेजा बने मैच का हिस्सा, हरभजन ने बताई वजह

IND vs ENG: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर स्पिनरों का इस्तेमाल बमुश्किल किया जाएगा। उनका मानना था कि जडेजा को उनकी विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह दी जाएगी।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में टेस्ट मैच खेला गया। जहां पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली है। मैदान में विराट कोहली चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। रवींद्र जडेजा को यहां एकमात्र स्पिनर के रूप में जगह दी गई। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर स्पिनरों का इस्तेमाल बमुश्किल किया जाएगा। उनका मानना था कि जडेजा को उनकी विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह दी जाएगी।

अश्विनी ने अपने पिछले मैच में छह विकेट चटकाये थे। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के लिये नहीं चुना गया। दरअसल भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था। जिस पर हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आप अश्विन को खिलाते तो बल्लेबाज ज्यादा हो जाते, आपको नहीं पता कि कितनी स्पिन गेंदबाजी इस्तेमाल की जायेगी।’’

बता दें कि इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड को सिर्फ 183 रन पर समेट दिया गया था। जडेजा को पहली पारी में सिर्फ तीन ओवर डालने का मौका दिया गया।

इस बारे में हरभजन सिंह ने कहा कि ‘‘इसलिये आप जितने ओवर स्पिन में इस्तेमाल करोगे, जड्डू इन ओवर में गेंदबाजी कर सकता है। और हमें इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच जाना चाहिए कि जड्डू को एकमात्र स्पिनर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर आप विदेशों के प्रदर्शन को देखें तो जड्डू बेहतर बल्लेबाज रहा है और निचले क्रम में उसका प्रदर्शन भी काफी मजबूत था।’’

इसके साथ हरभजन ने यह भी कहा कि, ‘‘और क्या ऐसा है कि जड्डू ने विकेट नहीं चटकाये हैं? यह सीरीज का पहला टेस्ट है, आप जीतना चाहते हो लेकिन साथ ही आप अपना डिफेंस भी तैयार करना चाहोगे। आप बल्लेबाजी के पहलू के फायदे को गंवाना नहीं चाहते और मुझे लगता है कि अगर टीम प्रबंधन इस तरह सोचता है तो यह ठीक है।”