newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM: दूसरे मैच में भी भारत ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त, वनडे सीरीज को 2-0 किया अपने नाम

Shardul Thakur: गेंदबाजी के दौरान एकबार फिर भारतीय युवा गेंदबाजों के सामने मेजबान जिम्बाब्वे के बल्लेबाज घुटने टेकते हए नजर आए। शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बने।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी भारत ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट रहते हुए जीता। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया। गेंदबाजी के दौरान एकबार फिर भारतीय युवा गेंदबाजों के सामने मेजबान जिम्बाब्वे के बल्लेबाज घुटने टेकते हए नजर आए। शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने अपनी गेदबाजी के दौरान 38 रन देकर तीन विकेट लिए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आज कप्तान केएल राहुल के रुप में पारी की शुरुआत की, लेकिन वो आज कुछ खास नहीं चल सके। इसके बाद शुभनम गिल और ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे के जीत के सपनो पर पानी फेरते हुए टीम को 5 विकेट रहते शिकस्त दे दी। हांलाकि दीपक हुड्डा मैच के अंत में 25 रन के स्कोर पर सिंकदर रजा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके अलावा संजू सैमसन ने 43 रन बनाए और वह नाबाद लौटे। लास्ट गेंद में उन्होंने शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत का स्वाद चखाया।