newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य, कप्तान कोहली ने जड़ा फिफ्टी

T20 WC, Ind Vs Pak: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय  टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए  5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 गेंद में 57 रन बनाए। इस टूर्नामेंट का दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला है।

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 मुकाबले में भारत ने 151 रन बनायें है। इसी के साथ पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 152 रन बनाए की जरूरत है। पाकिस्तान ने शुरुआत में भारत के विकेट झटककर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की। हालाँकि विराट कोहाली के अर्धशतक से भारत ने 152 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा है!


यहां आपको बता दें कि  पहले  बल्लेबाजी करते हुए भारतीय  टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए  5 चौके और एक छक्के की मदद से 49 गेंद में 57 रन बनाए। इस टूर्नामेंट का दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला है । दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी। तब टीम इंडिया ने 89 रन से मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम किया था।