newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubman Gill IND vs ZIM: गिल ने फाइनल मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाकर अपने नाम किया ये अहम रिकॉर्ड

Shubman Gill: शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में शानदार 130 रनों की पारी खेली। इसके साथ अब यह युवा बल्लेबाज जिम्बाब्वे की सरजमीं पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी भी बन गया है।

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुए तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन ने ठीकठाक शुरुआत दी, लेकिन वो ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं कर पाए। हांलाकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए वनडे करियर में उनका पहला शतक लगाकर कुल 130 रन बना डाले। ये शतक उनकी  9वीं पारी में आया। शुभमन गिल ने साल 2019 में वनडे क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। युवा व प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल ने जब से वनडे क्रिकेट में वापसी की है, तब से वह लगातार शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज में भी वह अच्छी लय में थे और इसी लय को उन्होंने जिम्बाब्वे में भी बरकरार रखा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्होंने मात्र 82 गेंदों में 100 रन बना डाले। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी भी की।


सबसे कम उम्र में जिम्बाब्वे की जमीन पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में शानदार 130 रनों की पारी खेली। इसके साथ अब यह युवा बल्लेबाज जिम्बाब्वे की सरजमीं पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी भी बन गया है। इसके अलावा वह भारत के दृष्टिकोण से ऐसे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिसने जिम्बाब्वे में शतक लगाया हो। जिम्बाब्वे में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार हैं।

1- शुभनम गिल- 22 साल 348 दिन

2- रोहित शर्मा- 23 साल 28 दिन

3- युवराज सिंह- 23 साल 266 दिन