newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

U19 World Cup: 5वीं बार टीम इंडिया ने जीता क्रिकेट अंडर 19 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड 4 विकेट से पस्त

भारत ने इससे पहले साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। इस बार की जीत में भारत के लिए निशांत संधू का नाबाद पचासा रहा। उनके अलावा शेख रशीद ने भी अर्धशतक ठोका। वहीं, राज बावा ने 5 विकेट निकालकर इंग्लैंड को झटके पर झटके दिए।

नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने इससे पहले साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। इस बार की जीत में भारत के लिए निशांत संधू का नाबाद पचासा रहा। उनके अलावा शेख रशीद ने भी अर्धशतक ठोका। वहीं, राज बावा ने 5 विकेट निकालकर इंग्लैंड को झटके पर झटके दिए। फाइनल में भारत के जीतने के चांस तभी बन गए, जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके बाद मैदान में उतरी टीम इंडिया की ओर से संधू ने 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 50 रन बना दिए। दिनेश बाना ने भी 5 गेंद में 13 रन बनाए। इस स्कोर में उनके 2 सिक्सर शामिल हैं।

india under 19

दिनेश बाना की बैटिंग और खासकर उनके लगाए छक्कों को देखकर लोगों को टीम इंडिया के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह ने भारत के लिए ओपनिंग की, लेकिन रघुवंशी शून्य पर पैवेलियन लौट गए। हरनूर सिर्फ 21 रन ही बना सके। संधू के अलावा शेख रशीद ने जमकर स्कोर किया। उन्होंने 6 चौके लगाए। कैप्टन यश 17 रन और राज बावा ने 35 रन बनाए।

इससे पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से जेम्स रेव ने 116 गेंद खेलकर 95 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके जड़े। जेम्स सेल्स 34 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके लगाए। ओपनर जॉर्ज थॉमस ने 30 गेंदों में 27 रन ठोके। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है। इंग्लैंड की पारी को नेस्तनाबूद करने वाले भारतीय गेंदबाज राज बावा रहे। राज ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर इंग्लैंड के 5 बैट्समैन को पैवेलियन भेजा। राज की गेंदबाजी कितनी सटीक थी, ये इससे भी पता चलता है कि उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी डाला। भारत के लिए रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि, कौशल तांबे ने 5 ओवर में 29 रन पिटवाए और 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।