newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant Accident: पंत के एक्सीडेंट का CCTV वीडियो सामने आया, खुद कार का शीशा तोड़कर बचाई थी जान

Rishabh Pant Accident: इसी बीच ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी मर्सिडीज कार तेजी रफ्तार से डिवाइडर से टकरा जाती है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि उनकी कार की स्पीड बहुत तेज है। डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार धूं-धूं कर जलने लगती है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत है कि वो इस भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ है, जब ऋषभ पंत दिल्ली से घर रुड़की लौट रहे थे। क्रिकेटर पंत खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे। तभी कार ड्राइव करते वक्त उनको नींद आ गई और ये भीषण सड़क हादसा हो गया। पंत की कार का एक्सीडेंट रुड़की के नारसन सीमा पर हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आज सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ है। पंत को पहले रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद फिर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है क्रिकेटर पंत अपनी मां को सरप्राइज करने के लिए दुबई से सीधा अपने घर जा रहे थे। लेकिन रुड़की बॉर्डर पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

Rishabh Pant Accident.

इसी बीच ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी मर्सिडीज कार तेजी रफ्तार से डिवाइडर से टकरा जाती है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि उनकी कार की स्पीड बहुत तेज है। डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार धूं-धूं कर जलने लगती है। जब उनकी कार में आग लगी थी तो पंत ने अपनी जान बचाने के लिए कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे। बता दें कि कार में पंत अकेले ही थे।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं पंत के कार एक्सीडेंट की अलग-अलग फोटो और वीडियो सामने आ रहे है। पंत के कार हादसा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी कार आग के हवाले होते दिखाई दे रही है। ये वीडियो उस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने बना लिया।

गुड न्यूज ये है कि पंत की जान की खतरे से बाहर है हालांकि उन्हें गंभीर चोटे आई है। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने पंत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। इसके साथ सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पंत को एयरलिफ्ट भी करेंगे। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ”भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पंत  के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”