
मुंबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खेलने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावना है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी से कहा जाएगा कि वो भारत के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए। पिछले दिनों पीसीबी ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का जो शेड्यूल भेजा था, उसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए थे।
Indian Cricket team is unlikely to travel to Pakistan for the 2025 ICC Champions Trophy. BCCI will ask ICC to host matches in Dubai or Sri Lanka: BCCI sources to ANI pic.twitter.com/o7INJKhk1E
— ANI (@ANI) July 11, 2024
पाकिस्तान की तरफ से सीमापार आतंकवाद और भारतीय क्रिकेटरों को खतरे की आशंका देखते हुए बीसीसीआई को टीम भेजने की सरकार ने लंबे समय से मंजूरी नहीं दी है। जबकि, पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी लगातार मांग करते रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम उनके देश का दौरा करे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में मैच नहीं खेलती, तो इसे लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी हो सकती है। हालांकि, आईसीसी का फैसला ही इस मामले में अंतिम होगा। बता दें कि पहले भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले हैं।
इससे पहले पीसीबी ने आईसीसी को चैंपियंस कप ट्रॉफी का जो शेड्यूल भेजा था, उसमें 1 मार्च 2025 को लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रखा गया था। पाकिस्तान में चैंपियंस कप ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक होने थे। अब भारत के मैच अगर दुबई या श्रीलंका में रखे जाते हैं, तो पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को अपने यहां मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक पीसीबी ने 15 मैचों में से 7 मैच लाहौर, 5 मैच रावलपिंडी और 3 मैच कराची में रखे थे। पीसीबी का कहना था कि भारतीय टीम की सुरक्षा की खातिर सभी मैच लाहौर में रखे हैं।