नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए रविवार और सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होना है। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे आईपीएल के खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होना है। इस बार आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं। आईपीएल में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें 70 विदेशी समेत 204 स्लॉट की नीलामी में हिस्सा ले सकेंगी। आईपीएल 2025 के लिए 81 क्रिकेटरों का रिजर्व प्राइज सबसे अधिक यानी 2 करोड़ रखा गया है।
मार्की खिलाड़ियों की बात करें, तो इनमें भारत के 7 क्रिकेटर ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह हैं। अगर आपको आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन लाइव देखना है, तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही जिओ सिनेमा एप और इसकी साइट पर भी आप आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को देख सकेंगे। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब नाइट्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद हिस्सा लेंगे।
ये लगातार दूसरी बार है जब आईपीएल के खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन विदेश में हो रहा है। इस मेगा ऑक्शन के बाद बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2025 का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। आईपीएल के मैच आमतौर पर मार्च में शुरू होते हैं। आईपीएल 2024 के मैच 22 मार्च से कराए गए थे। 2024 का आईपीएल खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, 2022 में नई टीम गुजरात टाइटंस ने पहली बार में ही आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। साल 2008 में आईपीएल की पहली ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स ने जीती थी। उस टीम के कैप्टन मशहूर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर (अब दिवंगत) शेन वॉर्न थे।