newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yashasvi Jaiswal Century In Perth Test: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक, केएल राहुल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर्स जोड़ी भी बने

Yashasvi Jaiswal Century In Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने नई उपलब्धि हासिल की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की एक पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर्स की जोड़ी बन गई। साथ ही यशस्वी ने शानदार शतक भी लगाया।

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने नई उपलब्धि हासिल की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की एक पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर्स की जोड़ी बन गई। यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक भी जड़ा। वहीं, केएल राहुल ने 176 गेंदों का सामना कर 77 रन बनाए। केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क ने आउट किया। केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी में 5 चौके भी लगाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में  अपना पहला शतक भी लगाया।

यशस्वी जायसवाल ने 205 गेंदों को खेलकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने शतक बनाने के क्रम में 3 छक्के और 8 चौके भी लगाए। जोश हेजलवुड की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए टेस्ट मैचों में 3 और शतक लगा चुके हैं। इस तरह यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर में अब 4 शतक हो चुके हैं। भारत की तरफ से दूसरी पारी की ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की पार्टनरशिप को तोड़ने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी पड़ी। दोनों ने भारत को पर्थ टेस्ट में मजबूत शुरुआत दी है। आज के बाद 2 दिन का खेल और बचा है। इससे भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देने का सुनहरा मौका भी है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही थी और 104 रन के स्कोर पर ही उसके सभी बैट्समैन आउट हो गए थे। बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी थी। वहीं, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट गिराए थे। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारत का स्कोर 150 रन रहा था, लेकिन तेज गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने का मौका दिला दिया था।