newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का सऊदी अरब में होगा आयोजन, 1,574 खिलाड़ियों में से आधे होंगे बाहर, जानिए क्या है वजह?

IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में सभी चयनित खिलाड़ी भी बिकेंगे, इसकी संभावना नहीं है। आईपीएल की हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही अपने स्क्वाड में रख सकती है। चूंकि 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। ऐसे में नीलामी में अधिकतम 204 नए खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करने की घोषणा कर दी है। ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 नवंबर तय की गई थी, जिसके बाद कुल 1,574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर किया है। खास बात यह है कि भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और यहां तक कि इटली जैसे देशों के खिलाड़ियों ने भी इस नीलामी में अपना नाम दर्ज करवाया है। हालांकि, ऑक्शन से पहले ही इस संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

आधे खिलाड़ी होंगे ऑक्शन पूल से बाहर

हालांकि, 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में शामिल होंगे। नीलामी की प्रक्रिया से पहले बीसीसीआई सभी 10 टीमों को खिलाड़ियों की यह सूची भेजेगा, ताकि टीमें उन खिलाड़ियों का चयन कर सकें जिनमें वे दिलचस्पी रखती हैं। प्रत्येक टीम अगर औसतन 50 खिलाड़ियों का चयन करती है, तो इससे चयनित खिलाड़ियों की संख्या लगभग 500 रह जाएगी। इस प्रकार, नीलामी प्रक्रिया के आरंभ से पहले 1,074 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा। टीमों की प्राथमिकता के आधार पर यह संख्या और भी कम हो सकती है।

कितने खिलाड़ियों की होगी बोली?

नीलामी में सभी चयनित खिलाड़ी भी बिकेंगे, इसकी संभावना नहीं है। आईपीएल की हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही अपने स्क्वाड में रख सकती है। चूंकि 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। ऐसे में नीलामी में अधिकतम 204 नए खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। इसका अर्थ है कि 1,574 में से लगभग 1,370 खिलाड़ियों को खाली हाथ लौटना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें न तो रिटेन किया गया है और न ही ऑक्शन में बोली लगने का अवसर मिलेगा।

भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक

रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 1,574 खिलाड़ियों में सबसे अधिक संख्या भारतीय खिलाड़ियों की है, जो कि 1,165 है। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 50 से अधिक खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार ऑक्शन में अमेरिका, यूएई, कनाडा और इटली के खिलाड़ी भी शामिल होने वाले हैं, जो इसे एक अंतरराष्ट्रीय मंच बनाता है।

सऊदी अरब में पहली बार आईपीएल नीलामी

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन पहली बार सऊदी अरब के जेद्दाह में हो रहा है। इस फैसले को बीसीसीआई की वैश्विक क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि के रूप में देखा जा रहा है। क्रिकेट का यह महासंग्राम किसके लिए लाभकारी साबित होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब नज़रें 24-25 नवंबर को होने वाली इस नीलामी पर हैं।