newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जन्मदिन पर ईशान किशन ने रचा इतिहास, छक्के के साथ किया वनडे करियर का आगाज, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Ishan Kishan: वहीं उनकी विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन(Ishan Kishan), जोकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। अपने पहले मैच में ही ईशान किशन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। ईशान किशन अपने नाम पहले मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वो 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

नई दिल्ली। अपने जन्मदिन के खास मौके पर ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर ईशान ने मैच की धमाकेदार शुरूआत की इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ईशान किशन का भारत के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने साल 2002 के बाद अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा हो। इसके अलावा ईशान वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करतब करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत पहले 18 जुलाई से हुई। इसके पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। ऐसे में जब भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी तो आगाज धमाकेदार हुआ। सलामी जोड़ी का जिम्मा शिखर धवन(Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ के कंधे पर रहा। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। जिसके बाद पृथ्वी शॉ चलते बने।

ishan

वहीं उनकी विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन(Ishan Kishan), जोकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। अपने पहले मैच में ही ईशान किशन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। ईशान किशन अपने नाम पहले मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वो 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं ईशान किशन ने अपनी तरफ से इस मैच में 59 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 42 गेंदों में 59 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यही नहीं ईशान किशन ने एकदिवसीय मैच के अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉरमैट के पहले मैच में भी अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। फिलहाल बात करें इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की तो भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।