newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022 Rahul Dravid: सबसे बड़ा सवाल- राहुल द्रविड़ की जगह कौन होगा एशिया कप में भारत का कोच?

Rahul Dravid: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एशिया कप के लिए ऐसे में राहुल द्रविड़ का जाने पर अभी संशय बना हुआ है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है। इस दौरे भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचो की वनडे सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया। इसके बाद अब भारतीय टीम को यूएई में एशिया कप खेलाना है। एशिया कप से पहले ही भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में झटका लगा ही था कि अब टीम मैनेजमेंट से भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोट व पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एशिया कप के लिए ऐसे में राहुल द्रविड़ का जाने पर अभी संशय बना हुआ है। इसके बाद भारतीय टीम के लिए जो सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है, वो ये है कि अगर राहुल द्रविड़ एशिया कप में कोरोना के चलते कोच नहीं रहेंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में कौन भारत का कोच बनेगा?

sad indian team

भारतीय टीम के लिए एशिया कप इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। एशिया कप में भारत का पहला मैच अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। ये मैच 28 अगस्त को खेला जाना है। इससे पहले ये दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड के दौरान आमने-सामने दिखी थी। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट रहते शिकस्त दी थी। अब भारत रोहित शर्मा की कमान में उस हार का बदला एशिया कप के दौरान लेना चाहेगी।

वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं कोच 

vvs laxman

राहुल द्रविड़ के कोरोना होने के बाद एशिया कप के लिए माना जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। इससे पहले भी राहुल द्रविड़ जिम्बाब्वे सीरीज के लिए नहीं गए थे, तो उनकी गैरमौजूदगी में लक्ष्मण ने कोच की जिम्मेदारी निभाई थी। इस दौरे में हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम के अन्य सिनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया था। हांलाकि अभी वीवीएस लक्ष्मण को लेकर एशिया कप में कोच बनाए जाने की बात को बीसीसीआई की तरफ से नहीं कहा गया है और ना ही राहुल द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टी हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर राहुल द्रविड़ एशिया कप में नहीं जा पाते हैं तो ऐसे में पूरी संभावना है के वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।