newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asad Rauf Dies: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ की कार्डियक अरेस्ट से मौत,पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने जताया शोक

Asad Rauf Dies: रऊफ की गिनती अपने समय के बेहतरीन अंपायरों में होती थी। साल 2005 में उन्होंने पहली बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी। उसके ठीक एक साल बाद आईसीसी ने एलीट पैनल में उन्हें शामिल किया था। 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में निधन हो गया। बताया जा रहा है ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है। रऊफ की 66 साल के थे। पाकिस्तान के रऊफ उन्होंने 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी। रऊफ की गिनती अपने समय के बेहतरीन अंपायरों में होती थी। साल 2005 में उन्होंने पहली बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी। उसके ठीक एक साल बाद आईसीसी ने एलीट पैनल में उन्हें शामिल किया था।

रऊफ का कार्यकाल

रऊफ ने 64 टेस्ट, 139 वनडे और 28 टी20 मैचों में अंपायरिंग की थी। इनमें से 15 टेस्ट, 41 वनडे और पांच टी20 थर्ड अंपायर के रूप में कार्यरत थे। अलीम डार के साथ इनका नाम पाकिस्तान के उन फेमस अंपायरों में शामिल होने लगा है जिन्होंने देश में अंपायरिंग के स्तर को बुलंदीयों पर पहुंचाया। रऊफ मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर के वक्त नेशनल बैंक और रेलवे के लिए खेला। 71 प्रथम श्रेणी मैचों में उनका औसत 28.76 का था। जो कि काफी बढ़िया था।

कामरान अकमल ने जताया शोक

वहीं पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस खबर पर शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा कि आईसीसी के पूर्व अंपायर असद रऊफ के निधन की खबर जानकर दुख हुआ। आपको बता दें कि असद रऊफ को मैच फिक्सिंग के मामले में उन्हें आरोपित साबित कर उन्हें अंपायर के पद से निलंबित कर दिया गया था। मुम्बई पुलिस ने मैच फिक्सिंग के मामले में उन्हें ”वांटेड आरोपी” का नाम दिया था।