newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Super League: ISU v LHQ, Match 12, जबर्दस्त मुकाबला! कैसा होगा पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम.. 3 बजे है मैच

Pakistan Super League:इस्लामाबाद की टीम दो जीत और एक हार के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं लाहौर कलंदर्स की बात की जाए, तो पहला मैच मुलतान सुलतान से बहुत कम अंतर से हारने के बावजूद उन्होंने अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई है। टीम ने इसके बाद कराची किंग्स और पेशावर जालमी के विरूद्ध लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, वह विपक्षियों की निंद उड़ाने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन बाजी मारता है।

नई दिल्ली। पिछले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम शनिवार यानी आज कराची के खूबसूरत मैदान में लाहौर कलंदर्स से भिड़ने वाली है। क्वैटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का इजहार करने वाले पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो और आजम खान से सजी इस्लामाबाद ने पिछले मैच में 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था, जबकि रही सही कसर शादाब खान ने 5 विकेट लेकर पूरी कर दी थी। वह मैच टीम 43 रनों से जीती थी। इस्लामाबाद की टीम में गहराई नजर आती है, जिससे उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।  इस्लामाबाद की टीम दो जीत और एक हार के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, लाहौर कलंदर्स की बात की जाए, तो पहला मैच मुलतान सुलतान से बहुत कम अंतर से हारने के बावजूद उन्होंने अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई है। टीम ने इसके बाद कराची किंग्स और पेशावर जालमी के विरूद्ध लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, वह विपक्षियों की निंद उड़ाने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन बाजी मारता है।

PSL-SCHEDULE

पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाने वाली कराची की यह पिच गेंदबाजों के लिए किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है। पूरे मैच के दौरान यह विकेट सेम खेलती है। 180 से ज्यादा का स्कोर हासिल करना यहां कोई बड़ी बात नहीं है।

औसत स्कोर

यहां औसत स्कोर करीब 180 का रहा है। हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर विकल्प है।

fakhar

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो,  फखर जमान,  शादाब खान, राशिद खान,

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो(C), कामरान गुलाम, फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, शादाब खान(VC), फहीम अशरफ, राशिद खान, हसन अली, जमान खान