newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022 : इसी विश्वकप में एक बार फिर फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान, देखिए कैसे सीधे बन रहे हैं समीकरण

T20 World Cup 2022 : अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि क्या अब इतना कुछ होने के बावजूद भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना संभव है तो इसका सीधा सा जवाब है हां। भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है। लेकिन ग्रुप 2 के मुकाबले इसकी रूपरेखा तय करेंगे।

नई दिल्ली। अगर आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट के महामुकाबले को टीवी से चिपक कर देखते हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले किसी भी मुकाबले को एक भी पल मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल भारत बनाम पाकिस्तान का मैच इसी टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। अगर समीकरण बने तो ये मुकाबला सीधे फाइनल में होगा। आपको बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमें पहले ही एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। यह लड़ाई सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 मैच में हुई थी जहां रोहित शर्मा के धुरंधरों ने मामूली अंतर से विजय हासिल की थी। उस मैच में विराट का बल्ला गरजा था। लेकिन उस मुकाबले के बाद से ग्रुप 2 के समीकरण बदले हैं।

कभी वर्ल्ड की दावेदार टीम मानी जा रही पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की संभावना को बड़ा झटका लगा है। लेकिन, अभी सारी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। अभी भी कई ऐसे समीकरण है जो अगर पाकिस्तान के दृष्टिकोण से चीज रहते हैं तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान के सामने हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि टी20 विश्व कप 2022 के फॉर्मैट को ध्यान में रखते हुए भारत बनाम पाकिस्तान के फाइनल की संभावना बनी हुई है। हालांकि जहां भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद है तो वहीं पाकिस्तान को इसके लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा।

अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि क्या अब इतना कुछ होने के बावजूद भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होना संभव है तो इसका सीधा सा जवाब है हां। भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल अभी भी संभव है। लेकिन ग्रुप 2 के मुकाबले इसकी रूपरेखा तय करेंगे। दक्षिण अफ्रीका रविवार को अपने अंतिम सुपर 12 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा है। अगर अपने आखिरी मैचों में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, तो बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ है। भारत को भी अगले दौर में जाने के लिए अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतना होगा।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या वह समीकरण है जिनकी वजह से भारत और पाकिस्तान इस विश्व कप में एक बार फिर से आमने-सामने हो सकते हैं। दरअसल दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड में अगर नीदरलैंड जीत जाए। इसके अलावा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश में पाकिस्तान की जीत हो जाए और फिर भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में भारत जीत जाए। इन परिस्थितियों में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत की जीत हो जाए। वहीं इन्ही समीकरणों को ध्यान में रखते हुए दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अगर इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान की जीत होती है फिर फाइनल होगा- भारत बनाम पाकिस्तान।
चलिए अब आपको आसान भाषा में पूरे समीकरण समझा देते हैं जिससे कि आपको कोई कंफ्यूजन ना रहे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड = नीदरलैंड जीत
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश = पाकिस्तान की जीत
भारत बनाम जिम्बाब्वे = भारत की जीत
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल = भारत की जीत
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल = पाकिस्तान की जीत
फाइनल = भारत बनाम पाकिस्तान

तो ये हैं वह पूरे समीकरण जो अगर फिट बैठते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को फाइनल का मुकाबला इस विश्व कप के दौरान खेला जा सकता है। वैसे याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण यानी 2007 में धोनी एंड कंपनी ने पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाई थी और खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान के फैंस उस विश्वकप को अभी तक भुला नहीं पाए हैं।