newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup: आशिष नेहरा ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इस अहम गेंदबाज को टीम में नहीं दी जगह

Indian Cricket Team: अभी से कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम में अपने-अपने पसंद की टीमें बना रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने भी अपनी टीम चुन ली है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहत निराशाजनक रहा है। अब इसके बाद टीम का ध्यान अगले महीने से होने विश्व कप में रहेगा। भारतीय टीम एशिया कप की तरह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी। ऐसे में अभी से कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम में अपने-अपने पसंद की टीमें बना रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने भी अपनी टीम चुन ली है।

शमी को नहीं किया शामिल

आशिष नेहरा ने अपनी टीम में एशिया कप में टीम से बाहर हुए मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। यदि बल्लेबाजों की बात करें तो नेहरा ने विराट को ओपनिंग के तौर पर नहीं उतारा है। अफगानिस्तान मुकाबले में शतक लगाने के बाद कई लोगों की तरफ से मांग उठ रही थी कि विराट को टीम ओपनर के तौर पर उतारे। लेकिन नेहरा का ऐसा नही मानना है। आशिष नेहरा ने केएल राहुल व रोहित शर्मा को ही ओपनर के तौर पर उतारा है। इसके बाद तीसरे व चौथे नंबर पर विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव हैं। रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज के रूप में नेहरा ने जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को चुना है।

टी-20 विश्व कप के लिए आशिष नेहरा की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, युजवेंद्र चहल, रविंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार