नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में अपनी धातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के टॉप टेस्ट बॉलर बन गए हैं। आईसीसी की ओर से टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की गई है जिसमें जसप्रीत बुमराह नंवर वन की पोजीशन पर हैं। इससे पहले बुमराह तीसरे पायदान पर थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा टॉप पर जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर थे। पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के 8 विकेटों की बदौलत अब उनकी रैंकिंग में उछाल आया है और उन्होंने अपने से आगे दोनों गेंदबाजों को पीछे करते हुए नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार जसप्रीत बुमराह 883 रेटिंग प्वाइंट के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। वहीं कगिसो रबाडा 872 रेटिंग के साथ दूसरे जबकि जोश हेजलवुड 860 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जसप्रीत बुमराह विश्व टेस्ट क्रिकेट के टॉप बॉलर बने हों। इससे पहले भी वो आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर जगह बना चुके हैं। 30 अक्टूबर से पहले तक बुमराह टॉप पोजीशन पर थे लेकिन उसके बाद जारी आईसीसी की रैंकिंग में बुमराह से नंबर वन का खिताब छिन गया था।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बुमराह को पीछे करते हुए नंबर वन पायदान पर कब्जा जमा लिया था। अब जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से अपनी खोई हुई टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। आईसीसी की इस लिस्ट में चौथे पोजीशन पर भी एक भारतीय खिलाड़ी का नाम है। रविचंद्रन अश्विन 807 अंकों की रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के प्रभथ जयसूर्या हैं जिनकी रेटिंग 801 है वहीं छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस का नाम है। भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 794 अंकों की रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर काबिज हैं।