newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू, पीएलए के शीर्ष अधिकारियों में हलचल

China: डोंग जून को दिसंबर 2023 में चीन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। इससे पहले ली शांगफू को सिर्फ सात महीने के कार्यकाल के बाद पद से हटा दिया गया था। डोंग जून के खिलाफ जांच के चलते यह सवाल उठ रहे हैं कि चीन की सेना के शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार कितना गहरा है।

नई दिल्ली। चीन के रक्षा मंत्री डोंग जून के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच शुरू हो गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डोंग जून चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। इस मामले ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के शीर्ष अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह जांच कथित रूप से अमेरिकी अधिकारियों के आरोपों के आधार पर की जा रही है। हालांकि, रॉयटर्स ने जब चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय से इस पर प्रतिक्रिया मांगी, तो कोई जवाब नहीं मिला।

xi jinping 1

भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई

चीन ने पिछले साल से व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अब तक नौ से अधिक पीएलए जनरलों और कई रक्षा उद्योग के अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है। डोंग जून को दिसंबर 2023 में चीन का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। इससे पहले ली शांगफू को सिर्फ सात महीने के कार्यकाल के बाद पद से हटा दिया गया था। डोंग जून के खिलाफ जांच के चलते यह सवाल उठ रहे हैं कि चीन की सेना के शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार कितना गहरा है।

अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात से इनकार

डोंग जून ने हाल ही में लाओस में रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मिलने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस निर्णय का कारण ताइवान पर अमेरिकी कार्रवाइयों को बताया। पेंटागन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। रक्षा मंत्री के रूप में डोंग जून चीन की सैन्य कूटनीति के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने अमेरिका-चीन सैन्य संबंधों को सुधारने की पहल की, जिसके तहत सितंबर में दोनों देशों ने पहली बार थिएटर-लेवल कमांडर वार्ता की। इसके बावजूद डोंग जून को चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमिशन (CMC) में प्रमोशन नहीं दिया गया।