
नई दिल्ली। हरियाणा की रहने वाली भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) की तरफ से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नाडा ने विनेश को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 14 दिन का समय दिया है। दरअसल नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) के साथ रजिस्टर्ड सभी एथलीटों को डोप टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी देनी होती है। अगर कोई एथलीट अपनी उपलब्धता का विवरण देने के बाद तय समय पर उस स्थान पर मौजूद नहीं होता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाता है। इसी के तहत विनेश फोगाट को यह नोटिस जारी किया गया है।
नाडा ने नोटिस में यह कहा है कि विनेश ने संबंधित पते पर अपनी मौजूदगी के विषय में सही जानकारी नहीं दी। विनेश ने बीती 9 सितंबर को हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप टेस्ट के लिए मौजूद रहने की जानकारी दी थी। लेकिन जब नाडा की टीम निर्धारित समय और तारीख पर वहां पहुंची तो विनेश फोगाट वहां नहीं मिलीं। इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए ही नाडा ने विनेश को नोटिस भेजा है। नाडा ने इस मामले में अंतिम निर्णय लेने से पहले विनेश फोगाट को उनका पक्ष रखने का मौका दिया है।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वर्गभार प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम वजन ज्यादा पाए जाने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। विनेश ने अब कुश्ती छोड़कर राजनीति में नई पारी शुरू की है। कुछ समय पहले ही विनेश ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है। विनेश फिलहाल जोर शोर से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।