newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra World Championships: ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास

Neeraj Chopra World Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा का जलवा देखने को मिली है। नीरज चोपड़ा ने मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया है। 

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने  का जलवा देखने को मिली है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए नीरज चोपड़ा ने मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया है। नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल को अपना बनाया। इस मुकाबले में रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए हैं।

neeraj chopra

यहां देखें हर थ्रो में कितने मीटर फैंका भाला

नीरज का पहला थ्रो- फाउल

रोहित का पहला थ्रो- 77.96 मीटर

नीरज का दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर

रोहित का दूसरा थ्रो- 78.05 मीटर

नीरज का तीसरा थ्रो- 86.37 मीटर

रोहित का तीसरा थ्रो- 78.72 मीटर

नीरज का चौथा थ्रो- 88.13 मीटर

नीरज का पांचवा थ्रो- फाउल

नीरज का छठा थ्रो- फाउल

नीरज का एंडरसन से मुकाबला था

neeraj chopra 1

89.91 मीटर दूर तक भाला फेंक फाइनल में पहुंचे थे एंडरसन

दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन ने क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंका जिससे वो फाइनल में पहुंचे थे। एंडरसन टॉप पर रहे थे। उनके द्वारा फैंका गया भाला करीब-करीब 90 मीटर के ही पास है। जबकि इस मुकाबले में  दूसरे नंबर भारत की शान नीरज चौपड़ा रहे जिन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर भाला फेंका।

नीरज का जारी है शानदार प्रदर्शन

इस सीजन में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा है, जो कि अब तक जारी है। नीरज ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है। 14 जून को ही खिलाड़ी ने फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग मुकाबले में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। हालांकि इस मुताबले में खिलाड़ी महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए। इतना ही नहीं हाल ही में नीरज डाइमंड लीग में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।