newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympics: जब नीरज चोपड़ा के कोच ने फेंका था इतनी तेज भाला, दूरी सुनकर चौंक जाएंगे आप

Neeraj Chopra’s coach record: ओलंपिक एक साल लेट होने के कारण नीरज को हॉन ने बेहतरीन ट्रेनिंग दी। जिसका नतीजा टोक्यो में देखने को मिला। नीरज की जीत के बाद अब वे हॉन की उस उपलब्धि की भी जमकर चर्चा हो रही है।

टोक्यो। नीरज चोपड़ा ने 87 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंककर ओलंपिक का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने एथलेटिक्स में आजाद भारत के लिए पहला गोल्ड भी हासिल कर लिया। नीरज के कई कोच हैं, लेकिन उनमें नंबर 1 पर हैं जर्मनी के वे हॉन। वे हॉन के निर्देशन में ही नीरज ने अपनी स्किल को कई गुना संवारा। अब बात वे हॉन की कर लेते हैं। उन्होंने एक जमाने में इतनी दूरी तक भाला फेंका था कि आप सुनकर चौंक जाएंगे। यह किस्सा 37 साल पहले का है। 1984 में एथलेटिक्स के वर्ल्ड टूर्नामेंट में जर्मनी की ओर से वे हॉन ने भी हिस्सा लिया था। उस प्रतियोगिता में हॉन ने जिस रफ्तार से भाला फेंका, उसे देखकर तब लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली थी। हॉन का भाला उस टूर्नामेंट में लहराता हुआ 104.80 मीटर तक जा पहुंचा था। अब आप समझ ही गए होंगे कि हॉन के स्किल से नीरज चोपड़ा को ओलंपिक मेडल हासिल करने में कितनी आसानी हुई होगी। हॉन काफी समय से नीरज को ट्रेनिंग दे रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर नीरज को विदेश भी भेजा गया था।

ओलंपिक एक साल लेट होने के कारण नीरज को हॉन ने बेहतरीन ट्रेनिंग दी। जिसका नतीजा टोक्यो में देखने को मिला। नीरज की जीत के बाद अब वे हॉन की उस उपलब्धि की भी जमकर चर्चा हो रही है। जब उन्होंने सबसे ज्यादा दूरी तक भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

नीरज चोपड़ा पर पैसों की बारिश

वहीं बात नीरज चोपड़ा की करें तो गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनपर ईनामों की बरसात होने लगी है। उन्हें हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये का कैश प्राइज देने का ऐलान किया है। वहीं इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर सरकार ने नीरज को क्लास-1 में सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। वहीं हरियाणा सरकार के अलावा पंजाब, मणिपुर और तमाम लोगों ने नीरज को ईमान राशि देने की घोषणा की है। जिसमें पंजाब सरकार ने 2 करोड़, मणिपुर सरकार की तरफ से एक करोड़, बीसीसीआई की तरफ से एक करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 1 करोड़ देने का ऐलान किया गया है। इन धनराशि का कुल योग देखें तो इतने भर से ही नीरज को 11 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे।